गुवा। नोवामुंडी मंडल द्वारा कार्यसमिति बैठक का आयोजन कल्याण मंडप नोवामुंडी में संपन्न किया गया। कार्यसमिति बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप के द्वारा किया गया और नोवामुंडी प्रखंड प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कार्यसमिति बैठक में पिछले 3 महीनों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगे के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम में आगामी 30 मई से 30 जून तक प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को सफल आयोजन करने की रणनीति तय की गई।
बैठक में यह भी तय किया गया कि हेमंत सरकार और प्रखंड स्तर में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया। नोवामुंडी मंडल में निजी कंपनियों द्वारा मजदूरों के शोषण के खिलाफ आंदोलन करने की भी निर्णय लिया गया।
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति के अलावे साहू पूर्ति, धीरज सिंह, संजीव रॉय, बाबूलाल माझी, ब्रजमोहन बोदरा,अजीत सिंह, शंभू हाजरा, मधुसूदन टुबिड, बामिया चाम्पिया,अशोक पान,राई भूमिज, रानी त्रिरिया आदि ने बैठक को संबोधित किया। बैठक का संचालन प्रखंड महामंत्री अनिल दास द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उषा हेस्सा, बेबी मैत्रा, चंद्रभानु गोप, किशोर लगुरी, रानी करवा,चेतन गोप, पिंकी चाम्पिया, बसंती बेहरा, सुवीर पान,बसंत पान, खेत्र मोहन गोप,भानु गोप, दासो पान, मिथुन गोप आदि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment