चाकुलिया। चाकुलिया के मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित कर इस वर्ष मैट्रिक और इंटर परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।समारोह के पूर्व 12 वी छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र महतो ने कहा की इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहतर अंक लाकर अपना ही नहीं बल्कि विद्यालय का नाम रोशन किया है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।अवसर पर एसएमसी के अध्यक्ष मदन मोहन हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि बुलबुल मंडल,शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा,शंभू प्रसाद सिंह,जूही कुमारी,राजीव लोचन भूई समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment