Upgrade Jharkhand News. नीमडीह थाना क्षेत्र के के गुण्डा, जांता, आदरडीह, गौरडीह, बामनी, तिल्ला, चलियामा, झिमड़ी, हेंसालोंग, काशीडीह, बांदु, पुरियारा, हुंडरू, लाकड़ी, कादला आदि गांव में इन दिनों राशन दुकान एवं डोर टू डोर सप्लाई में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर बिक्री हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि इसका संरक्षण नीमडीह के नव प्रन्नोत ए एस आई मोहम्मद मोकुलेस्सर रहमान है। इसी के मद्देनज़र बुधवार को सरायकेला- खरसावाँ के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर नीमडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत डाहुबेडा गांव के बनकाटी टोला के राशन दुकान पर नीमडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा छापामारी किया गया।
छापामारी के दौरान बंगाल का लेवल लगा हुआ 18 बोतल बियर, बंगाल का सरकारी देशी शराब दिलसे 70 बोतल एवं अंग्रेजी शराब फुल साइज 6 बोतल बरामद कर जब्त किया गया। अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में अभियुक्त अमरेन्द्र सिंह सरदार (34 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, पुअनि हरेन्द्र कुमार पाठक सह पुलिस दल शामिल थे। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध व्यापार पर प्रतिबंध है।
No comments:
Post a Comment