लीग मैच के दौरान चिमिला एफसी ने बोलानी एफसी को 6-0से मात देने वाली टीम फाइनल मुकाबला में बोलानी की टीम से कमजोर खेलने के क्रम में मैच के 27वें मिनट में बोलानी एफसी के जर्सी नंबर 7 दारा सिंह ने चतुराई से एक गोल किया। वहीं टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीम चिमिला एफसी को कई मौके मिले। किन्तु बोलानी की मजबूत रक्षा क्षेत्र ने चिमिला के खिलाड़ियों को सफल नहीं होने दिया।
फाइनल मुकाबला और समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि क्रीड़ा प्रेमी, समाज सेवी, बड़बिल नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण महंतो,सम्मानित अतिथि बीजद जिला महासाचिव व पूर्व पार्षद लक्षमण महंतो, बड़बिल ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष विकास सरावगी ने शहीद रतन प्रधान की 24 वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित किए।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मण महंतो ने विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 30 हजार रुपए,सम्मानित अतिथि लक्षमण महंतो एवं विकास सरावगी ने उप विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 20 हजार रुपए पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं बेस्ट मिड फिल्डर और बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार चिमिला के अभिराम महाकुड को, बेस्ट गोलकीपर रवि, बेस्ट डिफेंडर यूजीन बिलुंग, प्लेयर ऑफ द मैच पंकज सरदार और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बोलानी एफसी के शिवा करुआ को प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment