चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के नलिता पंचायत स्थित बुरुनलिता गांव में छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा पौराणिक कथाओं पर नृत्य प्रस्तुत किए गए। शनिवार को अतिथि के रुप में पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई पहुंचे। जहां पर आयोजन समिति की ओर से डॉ गागराई का स्वागत किया गया।
वहीं छऊ नृत्य कलाकारों ने रामायण पुराण कथा सीता स्वयंवर का नृत्य प्रस्तुत किया। जिसे देखने को भारी भीड़ उमड़ा। मौके पर ग्रामीणों ने छऊ कलाकारों का हौसला बढ़ाया। वहीं मौके पर उपस्थित डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ नृत्य मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को बचाने का एक कोशिश है। अपने संस्कृति को बचाने के लिए ग्रामीणों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गांव में ग्रामीण छऊ नृत्य कार्यक्रम आयोजित कर अपनों में आपसी भाईचारगी बढ़ाने का कोशिश करते हैं। दूरदराज रहने वाले लोग भी कार्यक्रम में परिवार के पास पहुंचे हैं। बता दें कि शुक्रवार की रात से छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत गणेश आराधना नृत्य से हुईं। रातभर पौराणिक कथाओं पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित ग्रामीण को मंत्रमुग्ध किया।
मौके पर एसोसिएशन से रामराई सामाड, अनमोल महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जबकि आयोजन समिति से शैलेंद्र कोम्बराई, दांसर कोम्बराई, कार्तिक डांगिल, चुनु लोहार, सुखराम डांगिल, चरण गोप, मंगल सिंह गोप, चरण डांगिल, सादो डांगिल, दुर्गा चरण लोहार, ठाकुर डांगिल, वरण सिंह डांडिल, विनोद गोप, दुर्गा चरण डांगिल, काला सामाड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment