मेघाहातुबुरु प्रबंधन बीते दिनों भी किसानों को कृषि उपकरण के अलावे बीज प्रदान की थी और आगे भी सहयोग करती रहेगी। मौके पर झारखण्ड खान समूह के महाप्रबंधक (सीएसआर) नवीन सोनकुशरे, महाप्रबंधक एस के सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक (सिविल) के बी थापा, उप महाप्रबंधक (खनन सह प्रभारी सीएसआर) संजय कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक (सिविल सह सीएसआर) राम बाबू डोराडला उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment