Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान 2023 से विशिष्ट लोगों को किया सम्मानित, Union Minister Purushottam Rupala honored distinguished people with Gau Bharat Bharti Sarvottam Samman 2023,


मुंबई। गौ वंश पर आधारितआर्थिक राजधानी मुंबई से प्रकाशित समाचार पत्र 'गऊ भारत भारती' के नौवें वर्षगांठ पर पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उसी अवसर पर उन्होंने कई समाजसेवकों, बिजनेसमैन, साहित्यकार, डॉक्टर, प्रशासनिक अधिकारी व पत्रकारों को 'गऊ भारत भारती सर्वोत्तम सम्मान 2023' से सम्मानित किया। साथ ही गऊ भारत भारती' समाचार पत्र द्वारा एक विशेषांक का भी  विमोचन माननीय मंत्री केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संजय अमान ने किया और इसे सफल बनाने में एकता मंच की विशेष भूमिका रही।

ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल हॉल वर्सोवा, अंधेरी में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में जेपी गुप्ता (पूर्व प्रधान सचिव महाराष्ट्र सरकार), शेखर मूंदड़ा (गौसेवा आयोग के चेयरमैन), गिरीश भाई शाह (समस्त महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट व पशु प्रेमी), तरुण राठी (उत्तर प्रदेश फिल्म आयोग के उपाध्यक्ष), अजय कौल (चिल्ड्रन वेल्फेयर सेंटर शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन), संजय शर्मा अमान (गऊ भारत भारती समाचार पत्र के प्रकाशक संपादक), अभिजीत राणे (धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष), विशाल भगत (बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ), प्रेम पांडेय (प्रवक्ता) की विशेष उपस्थिति रही। मंच का संचालन करते हुए आनंद सिंह ने गाय की महिमा का बखान किया।


इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रुपाला के हाथों सेवानिवृत्त जेपी गुप्ता, शेखर मूंदड़ा, गिरीश भाई शाह, तरुण राठी, वागीश सारस्वत (साहित्यकार), अभिजीत राणे (धड़क कामगार यूनियन के अध्यक्ष), यशवंत राव बरामतिकर (पूर्व सीईओ खादी ग्रामोद्योग), डॉ अंकुश तुलसीराम परिहार (पुणे डिस्ट्रिक्ट डिप्युटी कमिश्नर ऑफ एनिमल हस्बेंडरी), सेवानिवृत्त डॉ धनंजय धोन्डीराम परकाले (अडिशनल कमिश्नर ऑफ एनिमल हस्बेंडरी, महाराष्ट्र), डॉ वल्लभ जोशी (ठाणे डिस्ट्रिक्ट डेप्युटी कमिश्नर ऑफ एनिमल हस्बेंडरी) प्रशांत कासिद (समाजसेवी, एकता मंच के उपाध्यक्ष), बिजनेसमैन सचिन सालुंखे के अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में एनडीटीवी चैनल के सुनील सिंह, इंडिया टीवी के जयप्रकाश सिंह, पत्रकार संतोष साहू भी सम्मानित हुए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कहा कि मुझे पता चला कि गऊ भारत भारती गाय माता को समर्पित समाचार पत्र है इसलिए मैं यहां आया हूँ। इसके प्रकाशन को 9 वर्ष हुए हैं और संयोगवश प्रधानमंत्री मोदी जी का कार्यकाल भी 9 वर्ष पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन संजय अमान ने किया और इसे सफल बनाने में एकता मंच की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.