कुकड़ु। विगत शनिवार को पंचायत बेरासी सिरूम टोला डुंगरिडी के युवक धनंजय सिंह सरदार को विगत रात आठ बजे पोस्टमार्टम करने के लिए नीमडीह पुलिस के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया था। आज पोस्टमार्टम के बाद मृत शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर लाया गया।
घटना की जानकारी पाकर देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी एवम पूरा गांव में मातम छा गया। परिवार वाले बताते हैं कि युवक बैल चराने के लिए मैदान गया था और तेज गर्जन के साथ हुए शाम चार बजे बारिश व बज्रपात से युवक की मौत हो गयी। उनके दो छोटी-छोटी बेटियां है तथा पत्नी दस माह की गर्भवती है।
सूचना पाकर कुकरु प्रखण्ड के बीस सूत्री अध्यक्ष शक्ति पद महतो व बेरासी सिरुम पंचायत के मुखिया मोजिद सिंह ने पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर खेद प्रकट किया तथा सरकार द्वारा मिलने वाले हर सरकारी लाभ परिवार को दिलाने का आश्वासन दिलाया।

No comments:
Post a Comment