चक्रधरपुर। भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन आवसर पर श्री शिरडी साईं भक्त मंडल चक्रधरपुर के द्वारा धौनी फैंस क्लब के सहयोग से शुक्रवार को महात्मा गांधी सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर में सामाजिक संगठन पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के 25 सदस्य शिविर में पहुचकर रक्तदान किए। एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई के नेतृत्व में सभी सदस्य शिविर में पहुंचे और बारी-बारी से रक्तदान किया। इस दौरान युवाओं को जागरूक करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर में जमा गंदा खून निकल जाता है और नया खून बनता है।
रक्तदान से कई बीमारियों का पता चलता है और उससे लड़ने की क्षमता भी बनती है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी को देखते हुए रांची व जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त जमा किया जाएगा। जिसके लिए संस्था की ओर से लगातार रक्तदान शिविर लगाई जाएगी। एसोसिएशन की ओर से रक्तदान करने वालों में अवनी कुमार महतो, उत्तम कुमार प्रधान, पंकज कुमार सवैया, नंदकिशोर लागुरी, रासाय सामड, संतोष बोदरा, प्रधान सामड, गोमिया गागराई, दौड़ाई बोदरा, रामसिंह सवैया, रामराई सामड, अनमोल प्रताप हिन्दवार, सरोज कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment