Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट का पदभार ग्रहण समारोह , Induction Ceremony of Rotary Club of Jamshedpur West:



जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर वेस्ट का 45 वाँ पदभार ग्रहण समारोह 7 जुलाई को होटल रमादा में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि डी .बी  सुन्दर रमण vice प्रेसिडेंट Raw materials Tata Steel थे । उनका परिचय पास्ट प्रेसिडेंट  रोटेरियन  अमिताव बक्शी ने दिया । निवर्तमान अध्यक्ष  रोटेरियन निभा मिश्रा ने नए अध्यक्ष रोटेरियन नीता अग्रवाल का स्वागत करते हुए क्लब का कार्यभार सौंपा ,तथा सचिव का कार्यभार रोटेरियन अशोक झा ने सम्भाला । 

साथ ही नई कार्यकारिणी के  सदस्यों को शपथ दिलायी गई। रोटरी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाना औऱ समाज के वंचितों तक सेवा भाव से पहुंचना है। चिकित्सा के क्षेत्र में ,पर्यावरण संरक्षण और  सामाजिक विकास  में भी यह  अंतरराष्ट्रीय संस्था निरंतर प्रयासरत है। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि ने क्लब के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने नए सदस्यों को रोटरी की सदस्यता प्रदान की।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब के कार्यों की  प्रशंसा की एवं आज के संदर्भ में रोटरी की भूमिका की चर्चा की। हमें  बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि वर्ष 2022 व 23 का पूरी रोटरी डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवॉर्ड जमशेदपुर वेस्ट को मिला है। नव निर्वाचित अध्यक्ष  व सचिव ने अपने आने वाले   कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन भूत पूर्व प्रेसिडेंट रोटेरियन अमरेश सिन्हा  ने किया।

वर्ष  2023 - 24 की कार्यकारिणी समिति इस प्रकार है : अध्यक्ष :रोटेरियन नीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष : रोटेरियन डॉ.अमित मुखर्जी ( निवर्तमान अध्यक्ष ), सचिव :रोटेरियन अशोक झा, सह सचिव : रोटेरियन दीप्ति सिंग, कोषाध्यक्ष :Rtn : राजीव तलवार, आई.पी .पी : Rtn :निभा मिश्रा, क्लब ट्रेनर : Rtn :श्वेता चाँद, निदेशक रोटरी फ़ाउण्डेशन :Rtn:अमरेश सिन्हा, निदेशक मेम्बरशिप :Rtn : अभिजीत मित्रा, निदेशक पीस एंड कॉन्फ़्लिक्ट प्रीवेन्शन :Rtn : राजेश कुमार, निदेशक लिटरेसी :Rtn .कमलेंदु शुक्ला, निदेशक CSR :Rtn .मिथिलेश झा, निदेशक फेलोशिप :Rtn .राजीव तलवार, निदेशक न्यू जेनरेशन:Rtn .अमित डे, निदेशक क्लब एडमिनिस्ट्रेशन :Rtn :संजीव सहगल, निदेशक एनवायरनमेंट:Rtn .जे.बी .सिंग,  निदेशक प्रोजेक्ट पॉजिटिव हेल्थ :Rtn .ऋषि चन्द्राणी, निदेशक पब्लिक इमेज :Rtn .इन्दु गांधी, बुलेटिन एडिटर :Rtn .निशा गाड़िया, सार्जेंट ऐट आर्म्स :Rtn :प्रीति सहगल।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template