चक्रधरपुर। श्रावण माह के अत्यंत पावन अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए शनिवार को दंदा साई कांवरिया संघ का 25 सदस्यों का जत्था दंदा साई स्थित नर्मदेश्वर महादेव के दर्शन कर रवाना हुआ। प्रत्येक वर्ष दंदा साई कावड़िया संग के बैनर तले कावड़ियों का जत्था देवघर स्थित बाबाधाम मंदिर के लिए जाता है। इस वर्ष 25 कावड़ियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुए है। सभी कावड़िया चक्रधरपुर से ट्रेन से यात्रा कर सुल्तानगंज पहुंचेंगे जहाँ से गंगाजल संकल्प करवा कर देवघर के लिए पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे। जिसके बाद सभी कावड़िया दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ के भी दर्शन करेंगे।
इस जत्थे में भरत सिंह, मनोज प्रजापति, बंटी प्रसाद, गणेश प्रसाद, मुकेश सिंह, सौरव प्रधान, मनीष प्रधान, रम्मी जैरथ, शिवम पाण्डेय, रोहित शाह, भोला, सिरिस होता, अमन रवानी, अभय रवानी, बिनय दत्ता, सुकेश सिंह, लोकेश के साथ तमाम कावड़िया मौजूद है।
No comments:
Post a Comment