गुवा । बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के बड़ाजामदा पंचायत अंतर्गत गांवगुटू गांव में एक अज्ञात महिला अपने 3 वर्षीय लड़का के साथ भटक कर पहुंच गई। गांव के लोगों ने उसे देख तुरंत ही इसकी सूचना बड़ाजामदा थाने को दी। और बड़ाजामदा थाना अज्ञात महिला को थाने लाकर इसकी सूचना नोवामुंडी स्थित गरिमा केंद्र की महिलाओं को दी।
इस दौरान गरिमा केंद्र की दो महिलाएं पारा लीगल जेएसएलपीएस के सावित्री नायक एवं शिला हांसदा गरिमा सखी की मदद से उसे नोवामुंडी स्थित सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। इस दौरान अज्ञात महिला से पूछताछ की गई परंतु वह ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रही है। उन्होंने अपना नाम रेखा शर्मा बताया और अपना गांव दुमका के कांड़ासाह बता रही है।
बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं गरिमा केंद्र की सखी तथा पारा लीगल दीदी ने थाने की मदद से उसके घर का पता लगा रही है। ताकि उसका परिजनों का पता चल सके और उन्हें सौंपा जा सके। जेंडर सीआरपी लवली दीदी अस्पताल में उस महिला के साथ है।
No comments:
Post a Comment