चाईबासा। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए तीनों जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा, माधव चंद्र कुंकल और मानसिंह तिरिया नग धड़ंग मुफस्सिल थाना पहुंचे। पुलिस के सवालों का जवाब देने मुफस्सिल थाना के सामने तीनो जीप सदस्यों ने नंग धड़ंग प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर जानबूझकर उन्हें परेशान किए जाने का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि 25 मई को तीनों जिला परिषद सदस्यों के नेतृत्व में गांधी मैदान से नया समाहरणालय भवन तक जुलूस निकालकर, बिजली और पेयजल समस्या को लेकर विरोध जताया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया है।
उनका कहना है कि पुलिस द्वारा ने नोटिस भेजे जाने के बाद उन्होंने इस मामले पर अपना लिखित जवाब दिया था। इसके बावजूद मुफ्फसिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीनबंधु कुमार द्वारा दोबारा नोटिस भेजकर बयान देने के लिए थाने बुलाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाने पर अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान किया जाता है। जिला प्रशासन जनता की समस्याओं का निराकरण करने की बजाय प्राथमिकी दर्ज करके डराने का काम कर रहा है और आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है।
No comments:
Post a Comment