जमशेदपुर। प्रजाऑर्गनाइजेशन के रिसोर्स पर्सन सुश्री लेखनी राजा के द्वारा डीबीएमएस कॉलेज के सभागार में बी.एड. के दोनों सत्रों के छात्र- छात्राओं को उनकी कैरियर से संबंधित बहुत सी बातों की जानकारी दी गई।इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्री प्रिया धर्म राजन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, संयुक्त सचिव श्रीमती उषा रामनाथन, सभी शिक्षिकाएं और शिक्षक उपस्थित थे। लेखनी राजा ने विद्यार्थियों को रिज्यूम और सीवी बनाने का सही तरीका बताया और दोनों में अंतर भी बताया।
सीवी पूरी डिटेल पूरी सूचना के साथ होती है जबकि रिज्यूम एक पृष्ठ में दिया जा सकता है। रिज्यूम में पासपोर्ट साइज फोटो अपना लगाना आवश्यक है, सीवी में भी लगा सकते हैं किंतु आवश्यक नहीं । । इसी प्रकार नाम कैसे लिखेंगे? आवश्यक जानकारियां कैसे देंगे ? सीसी यानी कॉपी किसको भेजेंगे? यह पूरी विस्तृत में जानकारी लेखनी राजा ने विद्यार्थियों को बताया। इतना ही नहीं वे साक्षात्कार में कैसे अपने को प्रस्तुत करेंगे कौन सा कपड़ा उन्हें प्रभावी बनाएगा ?
किस प्रकार का उनका यूनिफार्म होना चाहिए ? किस तरह से बैठना चाहिए ? कैसे बात करनी चाहिए आदि -आदि उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। छात्र -छात्राओं ने सत्र से काफी लाभ उठाया और सभी छात्र छात्राओं ने संबंधित प्रश्न भी पूछे और इस जानकारी जो उन्हें दी गई उसे व्यवहारिक बताया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने कॉलेज के तरफ से लेखनी राजा को बधाई दी और बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। लेखनी राजा ने बहुत ही सरल शब्दों में छात्र- छात्राओं को बताया । इस सत्र में सहायक की भूमिका में कॉलेज के जूलियन अंथोनी और सुदीप प्रमाणिक अभिजीत दे और बीरेन्द्र पांडे का पूरा - पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment