गुवा । गुवा सेल के सीजीएम विपिन कुमार गिरी के ईडी बनने पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के लोगों ने विपिन कुमार गिरी को उनके कार्यालय में बधाई दी। ज्ञात हो कि गुवा सेल के सीजीएम बीके गिरी के कार्यशैली एवं आयरन ओर की उत्पादन रिकॉर्ड काफी अच्छी रही। उन्होंने सीजीएम के पद में रहते हुए गुवा के विभिन्न क्षेत्रों का विकास कार्य किया है।
साथ ही सेल कर्मियों के बीच अच्छा संबंध स्थापित कर काफी लोकप्रिय बने रहे। और उनके ईडी बनते ही गुवा में सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने बधाई देने पहुंच रहे हैं। इस दौरान मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, संघ के महिला उपाध्यक्ष चंद्रिका खंडाईत, सक्रिय महिला पार्वती दास, सीटू के मनोज मुखर्जी, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री दुचा टोप्पो, सेल अधिकारी नरेंद्र कुमार झा मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment