गुवा । शनिवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता (अंग्रेजी/संगणक, पत्र वाचन और कथा कथन) मैं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें भैया बहन का बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस दौरान इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम स्थान नोवामुण्डी(अंग्रेजी) में संप्रिति पालित,आराध्या कुमारी,सौम्या सिन्हा रही।
बालक वर्ग से प्रथम स्थान-नोवामुण्डी (अंग्रेजी) में आराध्या ठाकुर,जिया खातून तथा आकाश बारिक रहा। किशोर वर्ग से प्रथम स्थान नोवामुण्डी(अंग्रेजी) में श्रृष्टि ठाकुर,श्रृष्टि शर्मा तथा सुमन सुलंकी रही। संगणक प्रश्न मंच शिशु वर्ग से प्रथम स्थान जगन्नाथपुर से राजवर्धन गोप,संजना लोहार तथा रश्मिता गोप रही। बाल वर्ग ( प्रथम स्थान जगन्नाथपुर) से विवेक राज हेंब्रम,निरंजन पूर्ति तथा मिठू कुमारी रही।
कथा कथन में प्रथम स्थान शिशु वर्ग की तानिया जिया, बाल वर्ग से स्वेता कुमारी रही। पत्रवाचन में प्रथम स्थान श्रृष्टि शर्मा( किशोर वर्ग) वही बाल वर्ग से प्रथम स्थान आरुषि सिन्हा रही। इस दौरान प्रधानाचार्या सीमा पालित( गुरु मां), संकुल प्रमुख काशीनाथ तिवारी ने सभी उत्तीर्ण भैया बहन को साधुवाद देते हुए आशीर्वाद दिया की वे विभाग में भी अपने विद्यालय का नाम रोशन करे।

No comments:
Post a Comment