स्थानीय लोगों ने बताया कि आरआईटी थाना क्षेत्र का रोड नंबर 7 और 8 के बीच का मार्केट इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। यहां शाम होते ही नशीले पदार्थों का सेवन और जुआ खेलने की प्रवृत्ति पनपी है. क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बताया कि इस तरह के माहौल से क्षेत्र में आपराधिक वारदातों के बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यहां अतिक्रमण कर दुकान को आगे बढ़ाकर अंधेरे का फायदा उठाकर गलत कार्य किया जा रहा है । सके सामने क्वार्टर हैं, जहां शरीफ लोगों का बसेरा है। वे लोग इस तरह की गतिविधियां से परेशान हैं।
उनका कहना है यह स्थिति ठीक नहीं है घर की महिलाओं का निकलना दूभर होता जा रहा है। बता दें कि शहर का सबसे बड़ा ब्राउन शुगर का हब आदित्यपुर थाना क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती है, जहां इस नशे के कारोबार पर आधिपत्य को लेकर आये दिन हत्याओं का दौर चलता रहता है। ऐसे में अब इसकी आंच आरआईटी थाना क्षेत्र में पहुंचना एक रिहायशी और पॉश इलाके के लोगों के लिए घातक होता जा रहा है. इस बात को लेकर शनिवार की शाम समाजसेवी व्यक्ति ने हो हंगामा कर मार्ग 7-8 के मार्केट से नशेड़ियों को खदेड़ा भी है और आम लोगों से ऐसे असामाजिक तत्वों को पनाह नहीं देने की अपील भी की है।

No comments:
Post a Comment