चक्रधरपुर। शुक्रवार को चक्रधरपुर में पुराने मुहर्रम सेंट्रल कमेटी का निरस्त करके नए सिरे से सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व समिति से 11 लाइसेंस धारी मुहर्रम अखाड़े के खलीफाओं ने बैठक कर अध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद अशरफ को चुना वहीं उपाध्यक्ष के लिए मुमताज अंसारी उर्फ कलकतिया को चुना गया और सचिव साजिद अनवर उर्फ बबलू, उपसचिव उसमान गनी खान उर्फ सोनी को चुना गया।
वहीं सरपरस्त (संरक्षक) में अनवर खान, शहादत हुसैन, अंसार अहमद, मुन्ना खान, मोहम्मद कमाल उर्फ प्रिंस आदि को बनाया गया। मुहर्रम सेंटर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकाला जाएगा। इस दौरान मौके पर बबलू खान, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद निसार, इश्तियाक, नुसरत नियाज, शखावत हुसैन, शान बाबू, राज, परवेज पंडा, राजू, जावेद आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment