मनोहरपुर। सड़क दुर्घटना में पत्रकार कर्मवीर शर्मा बाल-बाल बच गये।उन्हें कहीं भी चोट नहीं लगी है। यह घटना रविवार मध्य रात की बतायी जा रही है। वे महिंद्रा टीयूवीगाड़ी से मनोहरपुर से देर रात किरीबुरु अपना काम खत्म कर लौट रहे थे।गाड़ी को वे स्वयं ड्राइव कर रहे थे। गाड़ी चाल न के दौरान उनकी आंख लग गई और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। वहीं मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग नंदपुर डोंगाकाटा के समीप गाड़ी अनियंत्रित होने गाड़ी खेत में घूस गई, किंतु इस सड़क दुर्घटना में उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं पहुंची है। उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
No comments:
Post a Comment