जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र से फायरिंग की घटना सामने आई है जहां अपराधियों ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के हिल व्यू कॉलोनी ने बच्चों के विवाद के बाद फायरिंग कर दी। अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजू मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।
बच्चे को लेकर साइकिल चलाने के विवाद के बाद फायरिंग जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी पवन कुमार राय ने बताया कि उसका छोटा बेटा सार्थक पड़ोसी के बच्चे के साथ मिलकर साइकिल चला रहा था। तभी दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के बाद पड़ोसी के बच्चे की मां ने उसके बेटे का हाथ मडोड़ दिया। थोड़ी देर बाद आस-पास के लोग उसके घर पहुंचे और हाथ मडोड़ने का विरोध किया पर महिला के पति ने देख लेने की बात कही। इसके ठीक 10 मिनट के बाद ही उनके छोटा बेटा सड़क पर साइकिल चला रहा था और बड़ा बेटा प्रियांशु बालकोनी में था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बड़े बेटे पर फायरिंग कर फरार हो गए।

No comments:
Post a Comment