बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड की पाटपुर पंचायत के मोहनपुर गांव का दौरा कर विधायक समीर महंती ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। दौरे में श्री महंती से ग्रामीणों ने गांव की सड़क की समस्या को रखते हुए कहा की सड़क पर गड्डे उभर आए है और बरसात में गड्डों में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
गांव की सड़क की जल्द मरम्मत कराए। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने गांव की सड़क का निरीक्षण किया और लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही विधायक निधि से गांव की जर्जर सड़क का निर्माण कराएंगे। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,सचिव गुरुचरण मांडी,उप प्रमुख मुन्ना होता,अरुण बारीक,राजीव लेंका,सुमित माईती,बापी साव,जदुपति राणा,देवाशीष पैरा, ग्रामीण हलधर सीट,बिशु ओझा,मुना शीट,मिलन ओझा,विकाश साहू,गोपेश ओझा, ग्राम प्रधान विकाश भारती राणा समेत अन्य उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment