इस कार्यक्रम की संचालन कमिटी के उप सचिव सुदीप दास एवं संरक्षक राज कुमार तांती के नेतृत्व मे हुआ। कार्यक्रम मे 150 से अधिक श्रद्धालू सम्मिलित हुए एवं कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। रूप से प्रेम बहादुर एवं बंधन दास ने सहारनीय योगदान किया। बबली पंडा ने कमिटी के पुजारी के तौर पर पुजा अर्चना की एवं सभी सदस्यो, श्रद्धालुओं ने श्री पंचमुखी बजरंगबली की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर पियूष जी, मुन्ना जी, सोनी जी, प्रीतम जी, रोहन जी विक्की जी, पानू जी, लंकेश पूर्ति जी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment