गुवा । 3 जुलाई से 8 जुलाई 2023 को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में संस्कृत प्रश्न मंच सप्ताह मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भैया बहनों द्वारा किया गया। जैसे एकल नृत्य, संस्कृत गीत, संस्कृत कविता, संस्कृत की उत्पत्ति पर निबंध एवं प्रश्न मंच आयोजित किया गया एवं दिनांक 8 जुलाई 2023 को समापन सत्र में बहन स्वाति द्वारा संस्कृत में मंच संचालन किया गया एवं रंगारंग कार्यक्रम संस्कृत में प्रस्तुत किए गए।
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चित्रकला, निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी शामिल थी। चित्रकला एवं निबंध का विषय सुभाष चन्द्र बोस,बिरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद था और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी झारखंड के विभिन्न विषयों पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का परिणाम कल रविवार को सुनाया जाएगा। गुरु मां ने सभी भैया बहनों को साधुवाद दिया।
No comments:
Post a Comment