ड्रैगन फ्रूट की खेती में केवल एक बार पूंजी व मेहनत की आवश्यकता होती है। पारंपरिक खेती के मुकाबले इससे लगातार 20-25 वर्षों तक आमदनी ले सकते हैं। इसके पौधे कैक्टस की तरह होते हैं। इसके फलने के लिए पौधों को सहारे की जरुरत पड़ती है। ड्रैगन फ्रूट्स को लगाने के बाद पहला फल देने में डेढ़ वर्ष तक का समय लगता है। बाजार में ड्रैगन फ्रूट की कीमत 300 रुपए प्रति किलो से अधिक है। एक बार की पूंजी व थोड़ी मेहनत से 25 वर्षों तक प्रति एकड़ कम से कम 5 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय होती है। सारंडा में ड्रैगन फ्रूट की प्रायोगिक तौर पर यह पहली खेती है।

No comments:
Post a Comment