गम्हरिया। गम्हरिया प्रखंड के हुदु पंचायत से सरायकेला प्रखंड को जोड़ने वाली जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि उसपर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। कई बार स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि समेत स्थानीय विधायक को सड़क निर्माण कराने का आग्रह ग्रामीणों द्वारा किया गया, किन्तु, उनकी ओर से इसपर कोई पहल नहीं की गई।
जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों के प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान रामपद महतो व समाजसेवी शक्तिपद महतो कर रहे थे। उन्होंने शीघ्र सड़क निर्माण प्रारम्भ नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर धीरेंद्र महतो, दीनबंधु महतो, रिंकू महतो, शम्भू सरदार, संजय लोहार, सुकलाल सरदार, बबलु महतो, मोती लाल महतो, धर्मेंद्र महतो, जितेंद्र महतो,अमृत महतो, हेमेंद्र महतो, रवि महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment