इसके बाद मलेरिया से ग्रस्त मरीजों का इलाज कर उन्हें दवा दी जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि मलेरिया आउट ब्रेक होकर मरीजों की जान न लेने लगे। सारंडा के जामकुंडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र अन्तर्गत कुम्बिया, लेम्ब्रे, राजाबेड़ा, जामकुंडिया, जोजोगुटू, दुबिल, रडु़वा गांव में छह सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
इसी तरह से छोटानागरा उपकेन्द्र अन्तर्गत छोटानागरा, सोनापी, हतनाबुरु, बाईहातु, तितलीघाट, मारंगपोंगा, दिकुपोंगा गांव में 29 अगस्त एवं 8 सितम्बर को. बहदा, होलोंगहोली, उसरुईया, कोलायबुरु, कुदलीबाद, बालिबा, टोंटोगड़ा-झाड़बेड़ा गांव में 1 सितम्बर एवं 11 सितम्बर को शिविर लगेगा। सलाई उपकेन्द्र अन्तर्गत सलाई, हिनुवा, दुईया, दोदारी-मटबुरु, ममार-चुर्गी एवं अंकुआ उपकेन्द्र अन्तर्गत बिनुवा एवं सोदा गांव में 4 सितम्बर एवं 13 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
इन गांवों में मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व उपकेन्द्र के एमपीडब्ल्यू हलधर महतो एवं भगत सिंह बोदरा, ओम प्रकाश पांडेय एवं राजेश हेम्ब्रम, अजय कैरम एवं रामचन्द्र मुडी, राजेश महतो एवं उत्तम कुमार हंसदा, दुली चन्द महतो एवं सचिन हेस्सा, राकेश रौशन बानरा एवं राजीव प्रधान, राणा प्रताप महतो एवं इन्द्रजीत घोष की दो-दो सदस्यीय टीम की नियुक्ति अलग-अलग गांवों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं ग्रामीण मरीजों की मलेरिया, बुखार आदि की जांच कर जरूरी दवाइयां देने, गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र में की गई है।
No comments:
Post a Comment