गुवा । नवीन भवन का लोकार्पण एवं मातृ सम्मेलन पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन मंत्री श्रीमान ख्याली राम की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही इस कार्यक्रम में मान्या जिला पार्षद सुश्री लक्ष्मी सोरेन, प्रांतीय समिति सदस्य दिलीप गुप्ता, संकुल संयोजक जगदीश सिंकु, संकुल प्रमुख काशीनाथ तिवारी एवं बड़ा जामदा, कोटगढ़, हाटगम्हरिया, जैन्तगढ़ विद्यालय के सचिव एवं प्रधानाचार्य ने लोकार्पण एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
दीप प्रज्वलन एवं वंदन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। संगठन मंत्री ख्यालीराम ने सभी अभिभावकों से वेश,भूषा,भाषा,भोजन,भवन इन पांच चीजों में भारतीयता झलकनी चाहिए ऐसा आग्रह किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे घर में अपने माता-पिता से ही सीखते हैं। अतः जैसे बच्चों के सामने में बड़े अपना चित्रण रखेंगे वैसा ही बच्चों का भी चरित्र बनेगा।
कार्यक्रम में गुरु मां द्वारा अतिथि परिचय सह सम्मान कराया गया। विद्यालय सचिव द्वारा विद्यालय वृत्त रखा गया। जिप सदस्य लक्ष्मी सोरेन द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। विद्यालय अध्यक्ष द्वारा आशीष वचन दिया गया एवं जमशेदपुर विभाग निरीक्षक श्रीमान तुलसी प्रसाद ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
रंगारंग कार्यक्रम में संस्कृत स्वागत नृत्य, संस्कृत स्वागत गीत, मातृ शक्ति पर नृत्य, वन महोत्सव पर नृत्य, नन्हें भैया बहनों द्वारा संस्कृत गीत, नागपुरी नृत्य, पुरस्कार वितरण एवं माता के लिए एक मिनट का खेल भी शामिल था। कार्यक्रम का समापन बहन स्वाति महापात्रो द्वारा वंदे मातरम से किया गया।
No comments:
Post a Comment