Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जगन्नाथपुर एसडीओ ने 28 को बुलाई बैठक , Jagannathpur SDO called a meeting on 28th regarding economic blockade



गुवा । किरीबुरू-मेघाहातुबुरु खदान में सारंडा के ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली आर्थिक नाकेबंदी से संबंधित विवाद को समाप्त करने के लिए 28 अगस्त को बैठक आहूत की गई है। दोपहर 12 बजे से जगन्नाथपुर एसडीओ शंकर एक्का की अध्यक्षता में विशेष बैठक होगी। इसमें सारंडा के मानकी, मुंडाओं एवं सेल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस त्रिपक्षीय वार्ता के जरिये विवाद को समाप्त करने का प्रयास होगा। 

इस मामले को लेकर मनोहरपुर के अंचल अधिकारी ने सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, छोटानागरा की मुखिया, जोजोगुटु, कुदलीबाद, उसरुईयां, कुलाईबुरू, थोलकोबाद, नयागांव, बिटकिलसोय, समता, सागजोडी, दीघा, राजाबेड़ा, तेंतलीघाट, होलोंगउली, बहदा, छोटानागरा, सोनापी, जामकुंडिया आदि गांवों के मुंडाओं को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड में हो रही बहाली में स्थानीय को प्राथमिकता नही देने एवं अन्य मामलों पर विमर्श हेतु 28 अगस्त को जगन्नाथपुर एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक होगी, इस बैठक में सभी भाग लें। 

इधर, इस मामले को लेकर किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मानकी लागुड़  देवगम, छोटानागरा के मुंडा बिनोद बारीक, बामिया माझी, राजेश सांडिल आदि के साथ बैठक की। सभी से उन्होंने इस आंदोलन को वापस लेने की अपील की। हालांकि इस वार्ता में सेल प्रबंधन की तरफ से कोई भी पदाधिकारी नहीं थे, इस कारण कोई नतीजा नहीं निकला। अब सबकी नजर 28 अगस्त की वार्ता पर टिकी है। मानकी लागुड़ा देवगम ने 28 अगस्त को जगन्नाथपुर में आयोजित बैठक में मुंडाओं के साथ शामिल होने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template