Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा सेल खदान क्षेत्र में पहुंचा एएलसी के अधिकारी सर्वेश कुमार, की जांच, जांच के बाद ट्रेड यूनियनों और सेल प्रबंधन के साथ की बैठक , ALC officer Sarvesh Kumar reached Guva SAIL mine area, after investigation meeting with trade unions and SAIL management

 


गुवा । सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) (केंद्रीय), चाईबासा के सर्वेश कुमार आज शुक्रवार को सेल, बीएसएल की गुवा लौह अयस्क खदान क्षेत्र का दौरा कर हो रहे कार्यों की जांच की। जांच के बाद सेल प्रबंधन, संयुक्त यूनियनों के साथ बैठक की। सहायक श्रम आयुक्त एएलसी के द्वारा जांच बोकारो वर्कर्स स्टील यूनियन तथा झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन दोनों ट्रेड यूनियनों की गुवा प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत के बाद सहायक श्रम आयुक्त जांच के लिए गुवा खदान का दौरा किया। इस संबंध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय ने बताया की सेल की गुवा खदान प्रबंधन तमाम नियमों को ताक पर रखकर खदान में उत्पादन के साथ-साथ ठेकेदारों से मिलकर ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है। 


इसकी लिखित शिकायत हमने सहायक श्रम आयुक्त से की थी। उन्होंने कहा कि गुवा खदान प्रबंधन अपने खदान के तमाम प्रकार के भारी मशीनों व वाहनों से लेकर छोटे वाहनों का परिचालन ठेका, सेल अस्पताल में नर्स का कार्य, गेस्ट हाउस में कूक का कार्य आदि ठेका मजदूरों से करा रहे हैं। लेकिन इन मजदूरों को उनकी योग्यता अनुसार पैसा नहीं देकर अकुशल, अर्द्धकुशल मजदूरों का वेतन दे रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है। इसके अलावे कई मजदूरों से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है और 8 घंटे का न्यूनतम वेतन भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है। अनेक मजदूरों का पीएफ आदि भी नहीं काटा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से मामले हैं जिनकी शिकायत की गई थी। इसी मामले को लेकर आज सहायक श्रम आयुक्त गुवा खदान पहुंच जांच की है। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमार ने जांच के बाद संयुक्त यूनियनों व गुवा सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक जांच रिपोर्ट बनाकर अपने साथ सहायक श्रम आयुक्त के सर्वेश कुमार ले गए हैं। इस दौरान एएलसी सर्वेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा दोनों ट्रेड यूनियनों के द्वारा लगाया गया आरोप सही है या गलत। इस दौरान जांच टीम के साथ संयुक्त यूनियनों में राम पांडे, दुचा टोप्पो, दिलबाग सिंह, पीसी राणा, अंतर्यामी महाकुड, पंचम जॉर्ज सोय, मंगल लकड़ा, सेल अधिकारियों में महा प्रबंधक आरके सिन्हा, महा प्रबंधक नरेंद्र कुमार झा, महाप्रबंधक एसपी दास मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template