गुवा । सारंडा जंगल के गंगदा पंचायत अन्तर्गत काशिया-पेचा गांव जो आज तक पक्की सड़क से जुड़ नहीं पाया। गांव के मरीजों का इलाज करने मनोहरपुर से पहुंची चिकित्सा टीम का वाहन मंगलवार को कीचड़ में फंस गया। ग्रामीणों डेढ़ घंटे लगे रहे कीचड़ से गाड़ी निकालने में। ग्रामीणों ने कीचड़ हटाने के बाद वाहन को ठेल कर बाहर निकाला। वाहन निकलने के बाद उक्त टीम गांव पहुंची और दर्जनों बीमार, गर्भवती महिलाओं, बच्चों का इलाज टीकाकरण किया और दवाई बांटी।
चिकित्सकों की टीम के गांव आने से ग्रामीण काफी खुश दिखे। ग्रामीणों ने बताया की गांव में आने के लिए दो कच्ची सड़क है। एक सलाई-गुवा मुख्य मार्ग तथा दूसरी मनोहरपुर-किरीबुरु मुख्य मार्ग। दोनों मार्ग ही जर्जर है। यहीं कारण है कि गांव में आपात स्थिति में कोई भी विभाग मदद के लिए नहीं पहुंच पाता है। गांव में मलेरिया, बुखार, सर्दी, खांसी से ग्रसित मरीज हैं। आज चिकित्सकों की टीम इन्हीं मरीजों का इलाज करने गांव आ रही थी। गांव के मुंडा सिंगा सुरीन, मंगता सुरीन, रोईदास सुरीन, सुखराम सुरीन ने सरकार से सड़क निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जोजोगुटू वाले मार्ग पर मोटा पेड़ गिरने की वजह से मोटरसाइकिल भी पार नहीं हो पा रहा है।
No comments:
Post a Comment