जमशेदपुर में वाहनों के लिए हाईड्रोजन इंजन बनाने का रास्ता साफ, शुक्रवार को झारखंड सरकार के साथ टीजीईएसपीएल का एमओयू, Paving the way for making hydrogen engines for vehicles in Jamshedpur, TGESPL signed an MoU with the Jharkhand government on Friday.
जमशेदपुर। जमशेदपुर में टाटा व उसकी सहयोगी कंपनियां हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी पर आधारित इंजन और बैटरी का प्रोडक्शन भी करेंगी। इसके लिए टाटा मोटर्स एवं कमिंस इंक यूएसए ने टीसीपीएल ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (टीजीईएसपीएल) नामक एक ज्वायंट वेंचर बनाया है। 25 अगस्त को रांची के प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड के उद्योग विभाग के साथ टीजीईएसपीएल का एमओयू होगा।
No comments:
Post a Comment