पटमदा। झारखण्डी भाषा–खतियान संघर्ष समिति के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने 8 अगस्त को वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर पटमदा प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमावर्ती ओड़िया पंचायत के वनडीह मोड़ व कमलपुर पंचायत के चड़कपाथर गांव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान से दोनों जगहों पर बनाये गए वीर शहीद निर्मल महतो के मूर्ति का अनावरण किया।
मौके पर जयराम ने निर्मल महतो के हत्या की जांच एनआईए द्वारा करने एवं निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देने की मांग सरकार से की, शहीदों के स्वप्नों का झाड़खण्ड बनाने के लिए हर चुनौतियों से टकराने की बात की। उनके विचार, आदर्श, साहस एवं मूल्य को जिन्दा रखना हर झाड़खण्डी का कर्तव्य है खासकर युवाओं की जिम्मेदारी है। एक महीना पहले से ही समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी कर रखा था, गाँव-गांव में सभा जनजागरण किया गया गया, इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोग बहुत ज्यादा उत्सुक थे।
इस अवसर पर हजारों समर्थक उपस्थित थे। उसके बाद पुरे रास्ते निर्मल महतो की जयकारे के साथ युवाओं ने बाइक रैली के साथ टाइगर को चड़कपाथर मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात टाइगर जयराम के नेतृत्व में करीब 600 बाइक से युवाओं का हुजूम बाइक रैली के स्वरूप में निर्मल महतो के समाधी स्थल कदमा उलियान के लिए प्रस्थान किया। वहां शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जेबीकेएसएस के सदस्यों एवं समर्थको ने जेबीकेएसएस प्रिंटेड टी–शर्ट पहन कर रैली को काफी आकर्षक बनाया।
मौके पर मोतीलाल महतो, जिला परिषद खगेन महतो, माणिक चंद्र बेसरा, तपन महतो, विश्वनाथ महतो, चंदन महतो, दया सागर महतो, बंकिम महतो, पिंटू महतो, पबित्र महतो, बुध्देश्वर महतो, उत्तम महतो, परान महतो, उत्तम महतो, फूल चाँद महतो, भैरव महतो, निमाई महतो, बसुदेब, गुरुपद मांडी, मनोज, गुणधर,साहेब राम, मधुसूदन, अजित, सुजीत, कृष्णापद, संटू, सुभाष, चित्त महतो, कौशिक, कार्तिक, संजय, सिद्धारत, बिष्णु, बिजय, सहदेब, बनमाली, शंकर, सुब्रत, प्रताप, असित, जयदेव, गौतम, गौरांग, कृतिबास, स्वपन, हीरालाल, गणेश कुम्भकार, बाबलु, महेश्वर, संतोष, निर्मल, बिकाश, प्रह्लाद, संजीव, चरण, हिमांशु, शैलेंद्र, भबतारण आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment