चाकुलिया। शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर विधायक समीर महंती अपने कार्यकर्ताओं संग कुचियाशोली गांव पहुंचकर चौक पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर विधायक श्री महंती ने निर्मल महतो की जिवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा उनकी जीवनी से प्रेरणा ले और उनके बताएं मार्ग पर चलें।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो अमर रहे। झामुमो जिंदाबाद का नारा लगाया। मौके पर झामुमो नेता शिवचरण हांसदा,बलराम महतो, तृप्ति महतो,मनोज महतो,गौतम दास,राजा बारीक,दीपक बेहरा,चुनाराम हेंब्रम,बुलबुल मंडल,लालू हांसदा, साबना मांडी,रशीद खान,राकेश महंती, सब्बसाची नायक,सकीला मुर्मू,राहुल महतो,धरम किस्कू,देवाशीष दास,मनोज गोप,विशाल बारीक,सुजीत दास, गाबला दत्त,विश्वजीत भोल,मिथुन कर,तापस दास,लोकनाथ महंती, सुखेन माईती,रामदास हेंब्रम,अनूप नंदी,जयदेव दास,खोगेन माईती,बापी पोलाई समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment