चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गया है। बुधवार को पूर्व विधायक शशिभूषण सामड स्टेडियम में बने रहे विशाल निर्माणाधीन पंडाल का जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री सामाड ने कहा कि आगामी 23 सितंबर को भाजपा का संकल्प यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का चक्रधरपुर आगमन है।
उस दिन पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में करीबन आठ हजार लोग जुटेंगे। जिसकी तैयारी चल रही है। इसे लेकर गांव में प्रचार प्रसार भी चल रहा हैं। जिसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता को समय पर पहुंच कर श्री मरांडी की बातों को सुनें। मौके पर केदार बानरा, दुर्योधन प्रधान आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment