चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के हाथिया पंचायत के बाईहातु गांव में श्यामलाल हाईबुरू घर के पास से रोड पुलिया तक 500 फीट पक्की नाली निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य नयना देवी ने विधिवत पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य नयना देवी ने कहा कि जिला परिषद भाग 2 में जिस तरह विकास होना चाहिए नहीं हो रहा है।
चुनाव जीतने के बाद जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ गांवों में यह पहला विकास कार्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते हुए कहा कि जिला परिषद फंड में भी राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके। बता दें कि नाली 7 लाख 54 हजार 500 रुपए की लागत से उक्त नाली का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मुक्ता देवी, समाजसेवी जय जगन्नाथ प्रधान, 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामड, आर्यन हांसदा, संतोष कोया, विजय गोप, माघो केराई, श्यामलाल हाईबुरू, गीता उरांव, संवेदक दिनेश महतो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment