जमशेदपुर। आदित्यपुर साहित्यकार संघ ने हिंदी दिवस पर आनलाइन काव्य गोष्ठी आयोजित किया। जिसमें अध्यक्ष पद्मा मिश्रा एवं सचिव डा मनोज पाठक आजिज, आनंद बाला शर्मा, मीनाक्षी शरण एवं रविकांत मिश्रा तथा रंजन पाठक ने कविताएं सुनाई। पद्मा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा**मुक्त कंठ से गाएं भारत पूरी हो जन-मन की आशा, हर आंगन में ज्योति जलेगी राष्ट्र प्रेम की गौरव भाषा*तथा आनंद बाला शर्मा ने कुछ छोटी कविताएं प्रस्तुत की। हिंदी भारत देश की भाषा, सिद्ध करें अपनी परिभाषा, हिंदी मेहै अभिमान हमारा**,सभी सदस्य प्रो डा. बी कुमार,सुजय कुमार, प्रियंका, सुष्मिता मिश्रा,मीरा झा वीना कुमारी आदि भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment