Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

फिर शर्मसार हुई इंसानियत, तीन मासूम बच्चों को भगवान भरोसे छोड़ कर प्रेमी के साथ भागी मां…..,Again humanity felt ashamed, the mother left her three innocent children in the hands of God and ran away with her lover…..


चक्रधरपुर। प्यार में पागल तीन बच्चे की मां ने बच्चों को घर पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी। यह घटना पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर ओ पी क्षेत्र में बुधवार को घटी। भागने से पहले उस महिला ने बच्चों को बीस किलो चावल देकर बता कर गयी कि वे उसे पका कर खा लेना, जबकि उन बच्चों को भोजन बनाने ही नहीं आता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि  स्थानीय मुखिया ने थाना मंझारी (तांतनगर ओपी) प्रभारी राहुल कुमार राम को जानकारी दी कि ग्राम खेड़िया टांगर निवासी मानी पूर्ति की एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई। 

उसके तीन अनाथ बच्चे सचिन पूर्ति उम्र-7 वर्ष, सोमा पूर्ति उम्र-5 वर्ष, असमान पूर्ति, उम्र-4 वर्ष है। इस बीच इन बच्चों की मां एक व्यक्ति के प्रेम में पड़ गयी। जिसके कारण बच्चों की मां बच्चों को भगवान भरोसे घर में छोड़कर भाग गयी है। भागने से पहले उसने बाजार से बीस किलो चावल खरीद कर घर ले आई। उसने बच्चों को बताया कि भुख लगने पर इसे पका कर खालेना, जबकि बच्चों को भोजन बनाने नहीं आता है।

इस बीच भुख से बच्चे रोने लगे, तब पड़ोसी ने मुखिया को जानकारी दी। मुखिया ने उन तीनों बच्चों को लेकर तांतनगर ओपी पहुंचे। उन्होंने प्रभारी राहुल कुमार राम को सारी जानकारी देकर बच्चों को सौंप दिया। इधर ओपी प्रभारी ने तीनों बच्चों को भोजन कराएं। उन्हें पहनने का नया कपड़ा एवं चप्पल पहना कर, जिला बाल संरक्षण चाईबासा को शुपुर्द किया गया। इस घटना से लोग अवाक हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template