पटमदा। गुरुवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय में भाकपा लोकल कमेटी द्वारा सचिव मनसाराम महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम पटमदा बीडीओ को 19 सूत्री मांगपत्र सौंपा। मौके पर भाकपा के जिला सचिव सह झारखंड प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य अंबुज कुमार ठाकुर, कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ साथी आरएस राय, जय शंकर प्रसाद, गणेश दास, हीरा अरकने , पटमदा लोकल सचिव मनसाराम महतो, परेश मंडल, एआईएसएफ के जिला सचिव मुकेश रजक, पटमटा क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं नौजवान सदस्य मौजूद थे।
मांगों में मुख्य रूप से बनकुंचिया एवं अपो गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण कार्य में अनियमितता पर रोकने व मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने, पटमदा के कोल्ड स्टोरेज को चालू कराने, तहसील कचहरी में कर्मचारियों के नियमित बैठने, मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग की निधि से संचालित योजनाओं के बकाया मजदूरी जल्द भुगतान करने, विधायक एवं सांसद निधि की योजनाओं में शिलापट्ट लगवाने, पटमदा सीएचसी में महिला चिकित्सक की व्यवस्था करने, पीडीएस डीलरों को सितंबर 2022 से दिसंबर तक 4 माह एवं जुलाई व अगस्त महीने का राशन उपलब्ध कराने, पीडीएस दुकान में पूर्व की भांति किरासन देने, सुदूरवर्ती गांवों में चलंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने, 60 साल से अधिक आयु वाले किसानों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने, वृद्ध/विधवा पेंशन का भुगतान नियमित करने, जर्जर पटमदा-काटिन लिंक पथ एवं बेलटांड़-जोड़सा रोड की मरम्मत कराने आदि मांगें शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment