जमशेदपुर। कलम की सुंगध झारखंड मंच ने गूगल मीट पर अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। संस्था की सचिव मनीषा सहाय "सुमन " ने स्वागत भाषण दिया और सरस्वती वंदना सबीता सिंह "मीरा," ने किया। संस्था की वरिष्ठ साहित्यकार प्रतिभा प्रसाद "कुमकुम " जो पटल की संरक्षिका भी है उनकी अध्यक्षता में सारे कार्यक्रम हुए।
किरण कुमारी "वर्तनी " के मंच संचालन में स्थापना दिवस का आयोजन अनुपम रहा। कार्यक्रम में पटल के उपाध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव "गार्गी " और महासचिव वीणा पांडे भारती उपस्थित थीं। रीना सिन्हा, सुदिप्ता जेठी राउत, विंध्यावासिनी तिवारी "बिन्नी," नीलम पेडिवाल, ममता कर्ण "मनस्वी, "लक्ष्मी सिंह रूबी संस्था की अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव "विपुला "ने अपने धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह भी बताया कि कलम की सुगंध झारखंड बहुत कम समय में ही अपनी सुंगध फैलायी है और सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया है। यह पटल पूरी तरह से साहित्य के प्रति समर्पित है।
No comments:
Post a Comment