जिसके बाद पुलिया किनारे शव मिलने की सूचना से आसपास के ग्रामीण शव देखने पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि एक दो दिनों से एक व्यक्ति तारणी मंदिर के समीप पुलिया किनारे बैठा हुआ था। साथ ही वह मानसिक रुप से बीमार भी लग रहा था। सोमवार देर रात वह अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा, सुबह ग्रामीणों ने पुलिया किनारे उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा। वहीं उसके मुंह से झाग आदि भी निकले है, इससे संभवत: सर्पदंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई होगी।
इधर सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के समाज सेवी सह झामुमो नेता दिनेश जना ने चक्रधरपुर थाना प्रभारी को फोन पर दी, लेकिन सुबह से शाम हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया। शव के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। इधर पुलिस की लापरवाही से ग्रामीण नाराज दिखे। बताया गया कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मानवता के तहत भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, शाम छह बजे तक शव पुलिया किनारे पड़ा हुआ था।
No comments:
Post a Comment