Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मानवता हुई शर्मसार, थाना प्रभारी को सूचना देने के बाद भी नहीं उठा शव, सुबह से पड़ा रहा शव, मंडराते रहे कुत्ते, Humanity was put to shame, even after informing the police station in-charge, the body was not picked up, the body was lying there since morning, dogs kept roaming around.


चक्रधरपुर। 
पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर में पुलिस के असंवेदनशीलता के कारण एक शव पुलिया किनारे दिनभर पड़ा रहा और शव के आसपास कुत्ते भी मंडराते रहे. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी शव को उठाने के लिए पुलिस जरूरत नहीं समझी। तेज धूप और दोपहर बाद बारिश में शव पड़ा रहा। मामला चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के सानीपदमपुर चौक के तारणी मंदिर के समीप स्थित पुलिया किनारे का है। जहाँ एक व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह देखा गया। 

जिसके बाद पुलिया किनारे शव मिलने की सूचना से आसपास के ग्रामीण शव देखने पहुंचे, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि एक दो दिनों से एक व्यक्ति तारणी मंदिर के समीप पुलिया किनारे बैठा हुआ था। साथ ही वह मानसिक रुप से बीमार भी लग रहा था। सोमवार देर रात वह अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा, सुबह ग्रामीणों ने पुलिया किनारे उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ देखा। वहीं उसके मुंह से झाग आदि भी निकले है, इससे संभवत: सर्पदंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई होगी। 

इधर सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के समाज सेवी सह झामुमो नेता दिनेश जना ने चक्रधरपुर थाना प्रभारी को फोन पर दी, लेकिन सुबह से शाम हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया। शव के आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। इधर पुलिस की लापरवाही से ग्रामीण नाराज दिखे। बताया गया कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मानवता के तहत भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, शाम छह बजे तक शव पुलिया किनारे पड़ा हुआ था।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template