Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गुवा टाटानगर डीएमयू ट्रेन में युवक से मोबाइल छिनतई के दौरान युवक हुआ घायल, जांच में जुटी पुलिस, Youth injured during snatching of mobile from youth in Guava Tatanagar DMU train, police engaged in investigation


चक्रधरपुर। दक्षिण को रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर यात्री से मोबाइल छिनतई के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद घायल यात्री का इलाज किया गया। जहां वह खतरे से बाहर है .घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग आठ बजे गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में बड़ाजामदा निवासी प्रमोद पांडेय बड़ाजामदा में ट्रेन पर सवार हुए तभी पहले से घात लगाकर कुछ बदमाशों ने उनसे हाथ से मोबाइल छीन कर  धक्का मारकर फरार हो गया। 

इस घटना में प्रमोद पांडेय सीट से टकराकर ट्रेन के अंदर ही नीचे गिर पड़ा। जिससे उन्हें कंधे का पसली का हड्डी टूट गया। ट्रेन जब नोवामुंडी स्टेशन पहुंचीं तो प्रमोद पांडेय ने इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की। स्टेशन मास्टर ने उन्हें एक मालगाड़ी ट्रेन से तत्काल बड़ाजामदा भेज दिया। जहां उन्हें  स्थानीय क्लीनिक में इलाज कराया गया। उसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा जीआरपी को दी।  

बाद में जीआरपी पुलिस ने कहा इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस घटना की लिखित शिकायत डांगवापोसी में करने को कहा। साथ ही कहा कि बड़ाजामदा स्टेशन में जीआरपी भी सुरक्षित नहीं है तो हम आम लोगों को कैसे सुरक्षा देंगे। बता दें कि 9 सितंबर को  इसी तरह की घटना गुवा डीएवी में पढ़ने वाले पूर्व छात्र सनीष कुमार के साथ घटी। सनीष कुमार ने भी गुवा से टाटानगर जाने वाले डीएमयू ट्रेन में सवार हुआ। तभी नोवामुंडी स्टेशन पहुंचते ही पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उनसे छिनतई की घटना को अंज़ाम दिया। 

गुवा से टाटा जाने के लिए ट्रेन में बैठे सनीश कुमार ने बताया कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दो नवयुवक ने स्कूल बैग छीनना शुरू कर दिया। बैग देने का विरोध करने पर जबरन दोनों ने बैग को कंधे से खींच कर निकाल लिया। एक अभियुक्त नोवांमुडी स्टेशन मे  कूद कर भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे को पीड़ित सनीष ने पूरे ताकत लगा कर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर व उसके कारनामे की सूचना व मामला आगे डांगवापोसी रेलवे थाने में दर्ज की गई। डांगवापोसी स्टेशन द्वारा मामले की सूचना बड़ाजामदा थाना को दी गई। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template