चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में आईडी विस्फोट में मारे गए ट्रैक्टर के खलासी लोबो गोप की मौत के बाद बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्रधरपुर राउरकेला मुख्य सड़क जाम कर दिया। मृतक सोनुआ के आहारबेडा गांव का रहने वाला है। अब तक गाँव शव नहीं पंहुचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है। पिछले दो घंटे से है मुख्य सड़क जाम किया गया है। जिससे दोनों तरफ दर्जनों गाड़ी खड़ी है।
ग्रामीण मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर जाम किया है। खबर लिखे जाने तक सड़क मार्ग पूरी तरह बंद था। मालूम रहे कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा ग्राम के समीप नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाये गए आईडी की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक व खलासी घायल हो गए थे। बाद में घायल चाईबासा सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में खलासी लोबो गोप की मौत हुई थी। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment