चक्रधरपुर। कोल्हान जंगल में एक बार से नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है। जंगल में नक्सलियों द्वारा किये गए आईडी ब्लास्ट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का सोनुआ के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा है। घायलों में बबलू बोदरा और लोबो गोप शामिल हैं।
घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गोइलकेरा थाना क्षेत्र कुईड़ा पंचायत के श्रीजंगकोच में सीआरपीएफ कैम्प हाथिबुरु के लिए राशन ले जा रहे ट्रेक्टर को नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया। इस नक्सली हमले में ट्रेक्टर चला रहा बबलू बोदरा और खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ मौके पर पहुंची और घटना स्थल से दोनों घायलों को उठाकर सोनुआ सरकारी अस्पताल ले गयी।
जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर ईलाज के लिए दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की चार ट्रेक्टर राशन पानी लेकर सीआरपीएफ कैम्प हाथिबुरु जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों घात लगाकर एक ट्रेक्टर को उड़ाया है। इस घटना से ईलाके में दहशत है।
No comments:
Post a Comment