जमशेदपुर। फोगसी- फेडेरेशन ऑफ गायनीकोलोजीस्ट एवं आब्सट्रेटिशयन सोसायटी ऑफ इंडिया /भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कविता बापत द्वारा पर्यावरण रक्षा के अभियान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फोगसी एवं जोग्स (जमशेदपुर ऑब्सट्रेटिशियन एंड गायनीकोलोजीस्ट सोसाइटी ) की स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा जमशेदपुर में जगह-जगह फूलों, फलों और हवादार छायादार वृक्षों के 35 पौधों को लगाया गया। इस अभियान में जोग्स के अध्यक्ष डॉ विनोद अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ सरिता कुमारी, सांस्कृतिक मीडिया प्रभारी डॉ आशा गुप्ता संग डॉ मौसमी दास घोष, डॉ ममता रथ दत्ता, डॉ आलोका नंदा रे, डॉ संयुक्ता नंदा,पद्मा तथा अन्य ने बहुत उत्साहित होकर पौधरोपण किया।
No comments:
Post a Comment