जमशेदपुर। चिमटी पहाड़िया टोला पटमदा के बोड़ाम ब्लॉक में स्थित एक अत्यंत ही पिछड़ा गांव है, जो आज के समय में भी किसी आदिकाल का कोई पिछड़ा गांव महसूस होता है। जहां लोगों के पास न तो कोई काम है, न ही बच्चों के लिए शिक्षा है, न ही पीने का साफ पानी है। यहां तक कि मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने की कोई सड़क भी नही है। सबसे दुखदाई स्थिति तो ये है कि इस गांव के लोगों को दोनों वक्त का भोजन नसीब नही होता है।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के एक बहुत ही जागरुक सदस्य रोटेरियन जे बी सिंह की नजर इस गांव पर पड़ी और मामला क्लब के नजर में आते ही क्लब के सदस्यों ने इस गांव को गोद लेने का निर्णय लिया। गांव में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सदस्यगण, चिमटी पंचायत की मुखिया श्रीमती सुकांती किस्कू, प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल, सेक्रेटरी अशोक झा, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर प्रतिम बनर्जी, असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि, डिस्ट्रिक गवर्नर शिव प्रकाश बगरिया, फर्स्ट लेडी रंजना बगरिया, ज्वाइंट सेक्रेटरी दीप्ति सिंह, स्पेशल कोऑर्डिनेटर संजीव सहगल, राजेश कुमार, नयना कुमार, अभिजीत मित्रा, ऋषि चंद्रानी, विद्या तिवारी, सुभेंदु सान्याल, मिथलेश झा, नंद किशोर अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट एवम चिमटी पहाड़िया टोला के बीच एक तीन साल के करार पर हस्ताक्षर किया गया। जिसके तहत एक पाठशाला, मेडिकल कैंप, झाड़ू बनाने का कुटीर उद्योग, पीने के लिए ट्यूबवेल, मदिरापान बंद करना, बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ के लिए विशेष कार्यक्रम की योजना है। मुखिया श्रीमती सुकांती किस्कू ने रोटरी का आभार प्रकट करते हुए आसपास के कुछ और अति पिछड़े हुए गांवों के लिए भी योजना बनाने का अनुरोध किया ।
रोटरी के मित्र गुंजन वर्मा ने पास के पहाड़ पर स्थित एक गांव का जिक्र करते हुए बताया कि रोटरी को उस गांव से जुड़ना चाहिए । डिस्ट्रिक गवर्नर श्री बगरिया ने ग्रामवासियों को हर सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बच्चों के प्राथमिक शिक्षा के लिए गांव में ही ब्याही एक दीक्षित लड़की पिंकी को एक दरी, सोलर लालटेन, कॉपी किताब इत्यादि प्रदान किया गया, जिसने करीब 30 बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा लिया है। आनेवाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने गांव की हर महिला को एक एक अच्छी क्वालिटी की नई साड़ी प्रदान की, जिस से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
विशेष अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर श्री बगरिया, पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर प्रतिम और असिस्टेंट गर्वनर अंजनी निधि ने इसी गांव में पौधा रोपण किया जो रोटरी डिस्ट्रिक 325- के बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रोजेक्ट वसुंधरा, का हिस्सा था । ज्ञात हो कि पास्ट प्रेसिडेंट एंड असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि ने वर्ष 2020 में ही बिहार और झारखंड में रोटरी के 4400 सदस्यों के द्वारा 12 लाख पेड़ लगाने की योजना बनाई थी।
जिसको सफलता पूर्वक पूरा करते हुए आज अंतिम पड़ाव तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया और पूरे गांव के लिए महाभोज का आयोजन किया गया। मेहमानों ने झाड़ू प्रोजेक्ट की महिलाओं द्वारा बनाई हुई झाड़ू की गुणवत्ता को काफी सराहा और खरीददारी भी की। रोटेरियन और ग्रामवासियों के लिए गांव का गोद लिया जाना उनके सामुदायिक विकास की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।
No comments:
Post a Comment