हाता। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 नवंबर 2023 रविवार को श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम हाता में 14 वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन वीबीडीए जमशेदपुर और ब्लड बैंक जमशेदपुर के सहयोग से किया गया है। आश्रम के भक्त, सदस्य तथा आश्रम के साथ जुड़े हुए सभी रक्तदाताओं को माताजी आश्रम की ओर से सूचित किया जाता है कि आप सभी 5 नवंबर को माताजी आश्रम में आकर रक्तदान करने की कृपा करेंगे।
माताजी आश्रम परिवार की ओर से सभी को अग्रिम आमंत्रण।
No comments:
Post a Comment