हजारीबाग। हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में 6 स्कूली छात्रों के डूबने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 7 छात्र अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन सभी स्कूल ना जाकर हजारीबाग से 30 किलोमीटर दूर नहाने के लिए लोटवा डैम चले गए। जहां नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिसमें एक बच्चा तो तैर कर निकल गया, लेकिन बाकी बच्चे डैम में डूब गए।
फिलहाल स्थानीय लोगों के सहयोग से पांच बच्चे का शव निकाल डैम से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक बच्चे की तलाशी अभी भी गोताखोरो और स्थानीय लोगों की मदद से की जा रही है। वहीं घटना स्थल पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी समेत कई स्थानीय लोगों मौजूद है।
No comments:
Post a Comment