किरीबुरू। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 19वां वर्षगांठ पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नक्सल प्रभावित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ 21 से 27 सितम्बर तक मनाने का दावा किया है। हालांकि स्थापना दिवस का यह मुख्य कार्यक्रम 27 सितम्बर की सुबह 11 बजे से कोल्हान जंगल में आयोजित करने की बात कही गई है। यह आयोजन भाकपा माओवादी संगठन की दक्षिणी जोनल कमेटी द्वारा आयोजित करने की बात कही गई है। नक्सलियों ने इस कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो और फोटो भी जारी किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैकड़ों की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली एवं ग्रामीण घने जंगलों में शहीद बेदी बनाकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment