चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बार फिर दो नाबालिक के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थाना क्षेत्र का है. जहां दो नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार दो दिनों तक 6 युवकों ने बारी-बारी गैंगरेप किया. घटना के दो दिनों बाद घर पहुंची बच्चियों से जब परिजनों ने पूछताछ किया तो पूरा मामला का खुलासा हो गया.
इसके बाद परिजनों ने दोनो बच्चियों को लेकर नोवामुंडी थाना पहुंची. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप में शामिल में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार को दोनों नाबालिक बच्चियां काम करने नोवामुंडी गई हुई थी. करने के दौरान देर शाम हो जाने के कारण घर लौट के लिए दोनों नाबालिक को कोई भी यात्री वाहन नही मिली ।
इस दौरान दोनों बच्चियों ने सड़क किनारे खड़ी होकर किसी गाड़ी का इ इंतजार करने लगी. लेकिन देर शाम तक कोई वाहन नहीं मिला. इस दौरान पादापहाड़ के दो युवक दोनों नाबालिक बच्चियों को देखकर रोक दिया. बाद में उससे पूछताछ किया और उसे अपने झांसा में ले कर उसके घर पहुंचा देने की बात कह कर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. इस दौरान दोनों बच्चियों को लेकर युवक आगे बढ़ गए. युवकों ने गाड़ी में पेट्रोल नहीं है लेना होगा और उन्हें दूधबिला गांव ले गया.
जिसके बाद युवको ने और अपने 4 दोस्तों को भी बुला लिया. जिसके बाद दोनों बच्चियों को दो बाइक में बैठा कर उसके घर छोड़ने की बात कह कर लेकर चल दिए. बाद में युवकों ने उसे घर ना पहुंच कर किसी दूसरे गांव ले जाकर दो दिनों तक लगातार गैंग रेप किया और उसके बाद रविवार की सुबह छोड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित नाबालिक बच्चियों ने किसी तरह अपने घर पहुंची तो परिजनों ने बच्चियों से पूछताछ की जिसके बाद बच्चियों ने अपनी आप बीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी .
इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने दूसरे गांव में मीटिंग किया और बच्चियों को आरोपियों को फोन कर बुलाने को कहा, इसके बाद आरोपी आ गए और ग्रामीण मुंडा ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद पुलिस आगे की करवाई करेगी. इधर इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने घटना के संबंध में बताया कि घटना हुई है.आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी.
No comments:
Post a Comment