Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पुलिस ने 37 पेटी विदेशी शराब किया जब्त, आरोपी फरार, Police seized 37 boxes of foreign liquor, accused absconding


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला के तांतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के खिलाफ छापामारी  कर 37 पेटी विदेशी शराब  जब्त किया हैं, जबकि शराब विक्रेता फरार हो गया हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ छापामारी अभियान चला रही हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर गुप्त सूचना मिला था कि तांतनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से विदेशी शराब का बिक्री हो रहा हैं। सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए एसपी ने तत्काल तांतनगर ओ०पी० प्रभारी राहुल कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मंझारी (तांतनगर ओ०पी०) क्षेत्र के ग्राम बड़ा पोखरिया निवासी प्रताप सावैया के घर पर छापामारी किया गया। जहा अवैध रूप रखें गया 37 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया गया। हालांकि शराब विक्रेता प्रताप सावैया घटना के बाद से फरार हैं।

अवैध विदेशी शराब विक्री करने वाले के विरुद्ध धारा 272/273/34 भा0द0वि0 एवं 47 ( a ) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए विदेशी शराब। नाइट गर्ल व्हिस्की-750ml का 18 पेटी, मैक डॉवेल्स नंबर 01 180एमएल का 09 पेटी, मैक डॉवेल का नंबर- 01375एमएल का 03 पेटी, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 180एमएल का 05 पेटी, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 375एमएल का 02 पेटी,  रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की 375 एमएल का 21 बोतल, रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की 180एमएल का 08 बोतल।

छापामारी दल में यह थे शामिल : पु०अ०नि० राहुल कुमार राम (ओ०पी० प्रभारी तांतनगर , स०अ०नि० उमेश कुमार सिंह, स०अ०नि० शंकर प्रसाद यादव, ओ०पी० के सशस्त्र बल शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template